अयोध्या : सरयू में डूब रही बच्ची को जल पुलिस ने बचाया 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में सोमवार को सरयू स्नान के दौरान अचानक कटान की वजह से बैरिकेडिंग में लगे जाल के नीचे से क्रास हो जाने से एक बच्ची डूबने लगी। जिसे मौके पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर बचा लिया। 
 
जल पुलिस के अनुसार सात वर्षीय पलक पुत्री जयपाल वैशाली गाजियाबाद की रहने वाली है। सोमवार को वह नदी में परिजनों के साथ स्नान कर रही थी। इसी दौरान कटान तेज हुई तो वह डूबने लगी। तत्काल तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव व स्थानीय नाविक विशाल और बलराम यादव ने गहरे पानी में रेस्क्यू कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों को सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : हेल्थ एटीएम की अव्यवस्था देख नाराज हुईं मंडलायुक्त, कही यह बड़ी बात

संबंधित समाचार