काशीपुर: इनकम टैक्स में नौकरी का झांसा देकर 14.90 लाख रुपये हड़पने का आरोप
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडा थाना क्षेत्र निवासी अमनदीप सिंह ने अपने अधिवक्ता विष्णु भटनागर के माध्यम से न्यायालय में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें कहा कि उसके पिता स्व. तेजपाल सिंह की ग्राम श्यामनगर निवासी मूल चंद्र, यूपी के ग्राम लालपुर, पीपलसाना निवासी यशपाल सैनी, रतनपुरा, थाना ठाकुरद्वारा निवासी कृपाल सिंह यादव से जान पहचान थी। आरोपियों ने बहला-फुसलाकर धोखाधड़ी से उसकी इंकम टैक्स विभाग में नौकरी लगाने के लिये पिता से 14.90 लाख रुपये ले लिये। 16 नवंबर 2021 को लोअर डिवीजन क्लर्क का डाक से भेजा गया।
जो विभागीय जांच कराने पर फर्जी पाया गया। इस पर उसके पिता ने इसकी सूचना मूल चंद्र, यशपाल सिंह, कृपाल सिंह व रामकिशोर को दी। आरोपियों ने बताया कि नियुक्त पत्र किसी अन्य अभ्यर्थी का था। जिसमें भूलवश उनके पुत्र का नाम दर्ज हो गया। उसके बाद आरोपियों ने दो फरवरी 2022 को उसके मोबाइल पर इंकम टैक्स इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड, आरटीओ नई दिल्ला का भेजा।
यह भी जांच में फर्जी पाया गया। जिससे उसका परिवार सदमें में आ गया और 26 सितंबर 2022 को उसके पिता तेजपाल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों व रिश्तेदारों ने जब आरोपियों से रकम वापस मांगी तो वह परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले की शिकायत पुलिस के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। न्यायालय ने सुनवाई के बाद प्रार्थना पत्र स्वीकार कर आईटीआई थानाध्यक्ष को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये।
