Auraiya: कार ट्रांसफार्मर से टकराकर पलटी… बनी आग का गोला, लोगों ने तीनों युवकों की ऐसे बचाई जान, देखें- VIDEO
औरैया में कार ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद आग का गोला बन गई।
औरैया में तेज रफ्तार कार ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। इस पर इलाकाई लोगो ने मशक्कत कार सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला।
औरैया, अमृत विचार। तेज रफ्तार कार बुधवार रात को सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद पलट गई। इससे कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा भी फोर्स के साथ पहुंच गए थे। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
औरैया: तेज रफ्तार कार ट्रांसफार्मर से टकराकर बनी आग का गोला। pic.twitter.com/SxlwhbZGbc
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) November 23, 2023
गांव खानपुर के तीन युवक बुधवार रात को करीब 9:45 बजे कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार तिलक स्टेडियम के पास सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटने के बाद दूसरी दिशा में घूम गई। इस बीच कार के अगले हिस्से में आग लग गई। तेज आवाज सुन मुहल्ले के लोग घरों से निकल आए। उन्होंने कार में फंसे तीन युवकों को बाहर निकाल लिया।
इसके बाद बल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच दमकल की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच गई। उसने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इससे पूरी कार जलने से बच बई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां से दो युवक भाग गए। एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे पुलिस कोतवाली ले गई। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। कार देर रात तक वहीं बीच सड़क पर पड़ी रही।
दुर्घटना की वजह से मुहल्ला तिलक नगर की बिजली गुल हो गई। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कार सवार शराब पीकर चला रहे थे। अक्सर इस मोहल्ले में शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। कोतवाल पंकज मिश्र ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कार चालक शिवा पुत्र नरेश पाल घायल हो गया था जिसका कानपुर में इलाज चल रहा है। कार पर इटावा का नंबर लिखा है। पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: कार पेड़ से टकराई... भाई-बहन समेत चार की मौत, पांच घायल, मची चीख-पुकार, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
