काशीपुर: शराब अनुज्ञापी पर आबकारी निरीक्षक ने लगाया मारपीट का आरोप

काशीपुर: शराब अनुज्ञापी पर आबकारी निरीक्षक ने लगाया मारपीट का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। आबकारी निरीक्षक ने एक शराब अनुज्ञापी के खिलाफ मारपीट व अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस को दी तहरीर में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने कहा है कि एक शिकायत के आधार पर वह 24 नवंबर को साढ़े दस बजे स्टेडियम के पास विदेशी मदिरा की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ एक कांस्टेबल भी था। दुकान पर अनुज्ञापी वरुण अग्रवाल और सेल्समैन विशाल कुमार व नरेश कुमार थे।

उन्होंने वरुण अग्रवाल से दैनिक बिक्री पंजिका तथा एफ एल 36 पास मांगे, तो वरुण भड़क उठ गया और गाली गलौच करने लगा। मना करने पर उसने हाईकोर्ट का वकील होने की धौंस दी और अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की। बाद में वरुण उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी गाडी में बैठकर चला गया। उन्होंने इस मामले की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।