Etawah Accident: हाईवे पार कर रहे शिक्षक समेत दो श्रद्धालुओं की हादसे में मौत, मथुरा परिक्रमा लगाने जा रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में हाईवे पार कर रहे शिक्षक समेत दो श्रद्धालुओं की हादसे में मौत।

इटावा में हाईवे पार कर रहे शिक्षक समेत दो श्रद्धालुओं की हादसे में मौत हो गई। ग्वालियर बरेली हाईवे पर देर रात हादसा हुआ।

इटावा, अमृत विचार। ग्वालियर बरेली हाईवे पर गोवर्धन की परिक्रमा करने जा रहे दो श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। दोनों श्रद्धालु हादसे के दौरान सड़क पार करके ढ़ाबे पर जा रहे थे। घटना बढ़पुरा क्षेत्र में हुयी।

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के श्रद्धालु स्लीपर बस में सवार होकर गोवर्धन की परिक्रमा करने मथुरा जा रहे थे। ग्वालियर बरेली हाईवे के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में स्थित कामेत के पास एक ढ़ाबे में खाना खाने के लिये बस को रोका गया। बस में सवार 30 श्रद्धालु खाना खाने के लिये ढ़ाबे पर जाने को सड़क पार करने लगे।

तभी दो श्रद्धालुओं भिंड के दबोह हनुमान नगर के रहने वाले प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक 57 साल के रामसिया व उनके ही पड़ोसी 59 साल के लालता को इटावा की ओर से आयी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और कार लेकर ड्राइवर भाग निकला।

उधर, टक्कर लगने से दोनों श्रद्धालु टक्कर लगने से लहुलुहान हो गये। साथी श्रद्धालुओं की सूचना पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी। रात को ही परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस टक्कर मारकर भागने वाले ड्राइवर व कार की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- UP Crime: PM आवास योजना के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा, STF और पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार