संविधान दिवस पर कौशांबी में हुआ बवाल, बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी - मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कौशांबी, अमृत विचार। जनपद के थाना सराय अकिल क्षेत्र के हरराईपुर चित्तापुर के पास मे संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को रविवार सुबह कुछ आराजकतत्वों ने तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने देखा तो सुबह लोगों की भीड़ जुट गयी। मौके पर भीड़ ने हंगामा करना शुरु कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। 

13 - 2023-11-26T151423.707

जानकारी के मुताबिक गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है। जिसे बीती रात कुछ अराजकतत्वों ने खंडित कर दिया । उनके हाथों की उंगली व साथ ही भारतीय संविधान की किताब को तोड़ दिया गया। सुबह लोगों को जानकारी हुई तो हंगामा शुरु हो गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर सराय अकील पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने काफी देर तक पता लगाती रही, लेकिन मूर्ति तोड़ने वालो का पता नही लग सका। सूचना पर मौके एसडीएम और सीओ चायल पहुंचे और क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक कराया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें -जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और ट्रक ट्रेलर की भिड़ंत - सात घायल

संबंधित समाचार