हरदोई: बिजली भुगतान के नाम पर की गई 40.58 लाख की धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

2189 उपभोक्ताओं ने डोर-टू-डोर जमा किए थे बिजली के बिल, सर्व प्वाइंट ई-गवर्नेंस प्रा.लि.के मालिक और संग्रह अभिकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ केस

हरदोई। सर्व प्वाइंट ई-गवर्नेंस प्रा.लि. 2198 उपभोक्ताओं से जमा कराए गए 40 लाख 58 हज़ार 428 रुपये डकार गई। उपभोक्ताओं की शिकायत पर एक्सईएन ने समिति से जांच कराई तो उपभोक्ताओं से की गई धोखाधड़ी सामने आई। इस मामले में पुलिस ने एसडीओ उप खण्ड कोयल बाग की तहरीर पर कम्पनी के मालिक और उसके संग्रह अभिकर्ताओं के खिलाफ धारा 409/420/406 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उप खण्ड कोयल बाग के एसडीओ करुण प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 2198 उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि उन्होंने मेसर्स सर्व प्वाइंट ई-गवर्नेंस प्रा.लि.को सितम्बर 2023 का बिजली का बिल डोर-टू-डोर जमा किया था।

लेकिन फिर उनके अगले बिल में बकाया जोड़ कर भेजा गया। इस शिकायत पर एक्सईएन ने जांच समिति गठित की, जिसमें एसडीओ सत्य नारायण प्रसाद को अध्यक्ष और एसडीओ आशीष श्रीवास्तव व लेखाकार अखिलेश कुमार को सदस्य नामित किया गया।

जांच समिति ने विभागीय पोर्टल पर उपभोक्ताओं का आईडी अकाउंट खंगाला गया तो की गई शिकायत सही निकली। जांच समिति ने पाया कि मेसर्स सर्व प्वाइंट ई-गवर्नेंस कम्पनी के संग्रह अभिकर्ताओं ने 2198 उपभोक्ताओं के हाथों जमा किए गए 40 लाख 58 हज़ार 428 रुपये की धोखाधड़ी कर सारी रकम डकार गई।

पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर कम्पनी के मालिक अभय मिश्रा पुत्र अरुण मिश्रा निवासी मोहल्ला बेनीगंज कस्बा पाली के अलावा संग्रह अभिकर्ता धर्मेन्द्र कुमार, विवेक अवस्थी, राहुल गंगवार,शिवा जायसवाल, संतोष दीक्षित और अभय कुमार के खिलाफ धारा 409/420/406 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -देव दीपावली कल, लाखों दीयों से रोशन होंगे काशी के घाट - CM योगी करेंगे मेहमानों का स्वागत

 

संबंधित समाचार