विशाखापत्तनम में भालू ने चिड़ियाघर के रखवाले को कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम चिड़ियाघर में सोमवार को हुई एक चौंकाने वाली घटना में, रखरखाव के लिए बाड़े में घुसने पर एक भालू ने एक चिड़ियाघर के रखवाले को कुचलकर मार डाला। चिड़ियाघर की निरीक्षक नंदिनी सलारिया ने मीडिया से कहा कि मृतक बनावारापु नागेश (23) दो वर्षों से विशाखापत्तनम चिड़ियाघर में काम कर रहा था।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना में बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस, खंडित जनादेश का सवाल ही नहीं: डी.के. शिवकुमार

वह रखरखाव का काम करने के लिए भालू के बाड़े में घुसा था और बाद में वह गायब हो गया। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने कुछ समय बाद उसे बाड़े में खून से लथपथ पाया। एक भालू ने उसे इतनी बुरी तरह से कुचला कि वह गहरे घावों के साथ तुरंत मर गया। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 

ये भी पढ़ें - जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा- भाजपा को देश के विकास में कोई रुचि नहीं

संबंधित समाचार