मुरादाबाद: अवैध खनन में पकड़ी गईं पांच ट्रैक्टर-ट्राली सीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तहसील परिसर में खड़ी ठाकुरद्वारा के गांव कमालपुरी व बैजनाथपुर में अवैध खनन करते पकड़ी गई 5 ट्रैक्टर ट्राली

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। शासन, प्रशासन की सख्ती के बाद भी खनन माफिया उपजाऊ भूमि की मिट्टी जेसीबी से खोद कर महंगे रेट में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। खनन निदेशक के सख्त तेवर का असर चंद घंटे में ही दिखा।

रविवार की रात 12 बजे एसडीएम अजय कुमार मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ कमलापुरी पर बैजनाथपुर के जंगल में घेराबंदी की तो पाया कि रात के अंधेरे में खनन माफिया जेसीबी मशीन से खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भर रहे हैं। टीम के पहुंचने की भनक लगने पर माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया। जेसीबी मशीन का चालक मशीन लेकर भाग निकला। पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया गया।

एसडीएम ने बताया कि पांच ट्रैक्टर-ट्रालियो को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़े जाने पर सीज किया गया है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। पांच दिन पूर्व बिजनौर के चांदपुर में ठाकुरद्वारा, शरीफ नगर, गोपी वाला, फरीदनगर के करीब सात डंपरों व चालकों पर भी अवैध खनन के चलते कार्रवाई हुई। इन सबसे अवैध खनन की पुष्टि खुद हो रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने वितरित की खिचड़ी

संबंधित समाचार