मुरादाबाद : 623 मीटर की टूटी सड़क में हिचकोले खा रहे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लापरवाही : एमडीए से एक करोड़ रुपये मिलने के बाद भी कांठ रोड पर टूटी सड़क का निर्माण नहीं

 कांठ रोड पर हरथला में टूटी सड़क से गुजरते वाहन।

मुरादाबाद,अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के प्रयास की हकीकत कांठ रोड पर महज 623 मीटर की टूटी सड़क ने खोल दी है। इस सड़क से मुरादाबाद होकर नजीबाबाद, हरिद्वार जाने वाले हजारों लोग एक साल से गड्ढों में हिचकोले खा रहे हैं। लेकिन, अब तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ। जिससे चंद दूरी की सड़क का जीर्णोद्धार बीरबल की खिचड़ी बना है। महानगर ही नहीं बिजनौर, नजीबाबाद और उत्तराखंड के हरिद्वार- देहरादून जाने वालों के लिए कांठ रोड पर

गुलाब मस्जिद से हरथला चौराहे तक 623 मीटर की दूरी राहगीरों के लिए सिरदर्द बनी है। एक साल से इस सड़क के गड्ढों से हिचकोले खाते हुए लोग गुजर रहे हैं। इस पर स्कूल जाने वाले वाहनों के अलावा मरीजों को ले जाने वाली सैकड़ों एंबुलेंस हर दिन आती-जाती हैं लेकिन, अब तक इस सड़क के दिन नहीं सुधरे। जबकि मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है। इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से 4.21 करोड़ रुपये का एस्टीमेट शासन को भेजा था।

वहीं सड़क के महत्व को देखते हुए मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को इसके लिए आगे आने का निर्देश दिया। जिस पर उन्होंने एक करोड़ रुपये प्राधिकरण की ओर से जारी कर दिया। लेकिन, इसके बाद भी अभी गड्ढे वाली सड़क के जीर्णोद्धार नहीं शुरू हुआ। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार का कहना है कि इसके लिए एक करोड़ रुपये दे दिए गए हैं। लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता एके अग्रवाल का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से जो एक करोड़ रुपये दिए गए हैं वह बिजली विभाग को मिले हैं। जब सड़क किनारे के खंभे और तार की शिफ्टिंग बिजली विभाग की ओर से हो जाएगी, उसके बाद बाद सड़क निर्माण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : 

संबंधित समाचार