बरेली: जिले में 130 मदरसे गैर मान्यता के हो रहे संचालित

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसों की रिपोर्ट जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने डीएम रविंद्र कुमार को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 130 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं।

इनमें शहर में सबसे ज्यादा 42, मीरगंज में 10, बहेड़ी में 34, नवाबगंज में 11, फरीदपुर में 9, आंवला में 24 मदरसे हैं। रिपोर्ट में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जा रही शिक्षा की भी जिक्र किया गया है।

दरअसल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पिछले दिनों जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के बारे में जानकारी देने के आदेश जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दिया था। डीएम ने 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन तय मियाद पूरी होने के बाद भी विभाग ने रिपोर्ट नहीं सौंपी थी।

जिम्मेदार पहले यह नहीं तय कर पा रहे थे कि उन्हें रिपोर्ट में देना क्या है। हालांकि 25 नवंबर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को उर्द, अरबी और दीनी तालीम के साथ ही आधुनिक विषयों का भी ज्ञान दिया जा रहा है। पूर्व में तत्कालीन डीएम शिवाकांत द्विवेदी को दी गई रिपोर्ट को भी इस रिपोर्ट में शामिल करके भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: टैक्ट्रर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक मौत, दो घायल 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'