हरदोई में पानी से भरा टैंकर पलटने से छात्र घायल, लखनऊ रेफर  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। साइकिल से स्कूल जा रहे दसवीं के छात्र के ऊपर पानी से भरा हुआ टैंकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से छात्र बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां से लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया है।

बताया गया है कि पाली थाने के वेगराजपुर निवासी मान सिंह का 15 वर्षीय पुत्र योगेश पाली कस्बे में रामबाबू इण्टर कालेज में दसवीं का छात्र है। शुक्रवार की सुबह वह रोज़ की तरह साइकिल से स्कूल जा रहा था। रास्ते में सीएचसी के पीछे सड़क की इंटरलाकिंग हो रही थी, वहीं पानी से भरा हुआ टैंकर भी खड़ा हुआ था। जैसा कि बताया गया है कि जैसे ही योगेश उधर से निकला,तभी पानी से भरा हुआ टैंकर उसके ऊपर पलट गया। जिसके नीचे दबने से छात्र बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। 

हादसे का पता होते ही वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। टैंकर के नीचे दबे छात्र को किसी तरह बाहर निकाला गया। उसकी हालत देखते हुए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां के डाक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ती देख लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -आगरा को Street dog के खतरे से बचाएगा नगर निगम, 11 करोड़ से ज्यादा खर्च कर 1 लाख आवारा कुत्तों का होगा बांध्यीकरण

संबंधित समाचार