बरेली: टीम गई... यह कहते हुए फिर सजाए फुटपाथ, नगर निगम ने हटाया था अतिक्रमण
बरेली अमृत विचार। नगर निगम की तरफ शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिससे फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुतुबखाना पुल, चौपला पुल और नगर निगम कार्यालय के पीछे रोड पर अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें नगर निगम टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। वहीं, कई दुकानदारों और नगर निगम की टीम के बीच नोकझोंक भी हुई।

इस दौरान नगर निगम की टीम ने अपने कार्यालय के पीछे रोड, कुतुबखाना और चौपला पुल के नीच फुटपाथ पर काबिज अवैध कब्जाधारियों को हटाया। लेकिन टीम के जाते ही कुतुबखाना पुल के नीचे फिर से फुटपाथ दुकानें सज गई। दरअसल, शहर में निर्माणधीन कुतुबखाना पुल, चौपला पुल और नगर निगम कार्यालय के पीछे वाली रोड पर तमाम दुकानदार, कपड़े, फल समेत तमाम तरह के फड़ और रेहड़ी लगाते हैं। जिसकी वजह से पैदल समेत वाहन सवार राहगीरों की आने-जाने में दिक्कतें होती हैं।
इसके साथ ही शहर में जाम की स्थित बन जाती है। ऐसे में शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ फुटपाथ दुकानदारों समेत अन्य कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम की टीम देखकर दुकानदार अपना सामान समेटकर भागने लगे। वहीं नगर निगम की टीम ने कई दुकानदारों का सामान जब्त भी कर लिया। वहीं इस कार्रवाई को लेकर अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना ने बताया कोतवाली पुलिस के साथ फुटपाथ को कब्जामुक्त कराया गया है। इसके साथ ही दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है।

वहीं कोतवाली पुलिस से कहा गया है कि क्षेत्र में वह हर जगह अतिक्रमण करने से दुकानदारों को रोके। लेकिन शहर में जहां-जहां कार्रवाई की गई, वहां नगर निगम की टीम के वापस लौटते ही फुटपाथ पर दोबारा से दुकानें सज गई। इस दौरान पुलिस ने कहीं भी किसी को रोकने का प्रयास नहीं किया। आपको बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि अतिक्रमण होने थानेदार को जिम्मेदार माना जाएगा। लेकिन इसके बावजूद बरेली पुलिस के लिए यह आदेश मायने नहीं रखता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला ने जगतपुर चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता ने SSP से की शिकायत
