सीतापुर: सड़क हादसों में छात्र समेत तीन मौत, परिजनों में कोहराम
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे के बीच एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार थाना रामपुर मथुरा के कस्बा निवासी सरफराज एवं ओसामा दिन में घने कोहरे में बाइक पर सवार होकर बहादुरगंज जा रहे थे, इस बीच एक रोडवेज की अनुबंधित बस से बाइक की ग्राम तुलसीपुर खारि के पास टक्कर हो गई जिसमें सरफराज एवं ओसामा का की मृत्यु हो गई।
एक अन्य घटना में बिसंवा क्षेत्र में सिधौली रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्राम रुकनापुर निवासी हाई स्कूल के छात्र शिव शंकर (17) की मोटरसाइकिल मौरंग लगे ट्रक से टकरा गयी। इस घटना में छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे अयोध्या, हनुमान गढ़ी और रामलाल के दरबार में किए दर्शन पूजन
