मुरादाबाद : जिलाधिकारी ने की युवाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील
मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अगले साल 5 जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में इन दिनों नाम जोड़ने, नाम व पता संशोधित करने, नये मतदाता बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में जानकारी के लिए स्थापित होगा हेल्प डेस्क होना चाहिए। जहां एक बैनर लगा हो जिसमें नये मतदाता बनने के बारे में प्रक्रिया की जानकारी हो।
जिलाधिकारी ने की युवाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील #MoradabadNews @DMMoradabad #AmritVicharNews pic.twitter.com/RWesSs91ig
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) December 2, 2023
9 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान कोई भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु 5 जनवरी को पूर्ण कर रहे हैं, वह मतदाता सूची में अपना जुड़वाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। बताया कि मतदाता https://voter.eci.gov.in और https://ceouttarpradesh.nic.in पर अथवा वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर अपना नाम चेक सकते हैं।
ये भी पढ़ें : घुड़सवारी पुलिस प्रतियोगिता : मोंटीना-रिमझिम और राठौर ने दूसरे दिन भी मुरादाबाद प्रशिक्षण जोन काे बनाया विजेता
