दिहाड़ी श्रमिक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा
रायबरेली, अमृत विचार। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जगतपुर सीएससी में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीती रात ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबा के पुरवा के रहने वाले सुरेश कुमार पुत्र सुंदरलाल उम्र 40 वर्ष जगतपुर थाना क्षेत्र के सिंघापुर भटौली में बाइक से निमंत्रण में गए थे। और रात्रि लगभग 12 बजे वापस लौट रहे थे। जैसे ही लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर ओम नगर खुशहाली के निकट पहुंचे तभी सामने से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर मार कर अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। राहगीरो की मदद से घायल को जगतपुर सीएचसी ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पूना शहर में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। जिससे परिवार का भरण पोषण हो रहा था। उसके मौत होने के बावजूद परिवार के भरण पोषण पर भी संकट आ गया है। पत्नी संगीता बेटी शिवानी माही व बेटे सौरभ का रो रोकर बुरा हाल है। जगतपुर थानेदार बबिता पटेल ने बताया कि शव का पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -बहराइच : बिहार लोक सेवा आयोग में अमित का हुआ चयन, परिजनों ने जताई खुशी