गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं जनता की फरियाद, अधिकारियों को दिखा सख्त निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोरखपुर। अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियो को कार्रवाई का आदेश दिया। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्ती भरे लहजे में कहा कि जन समस्याओं के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इस दौरान सीएम योगी ने इत्मीनान से जनता की समस्याएं सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। 

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि उनके पास आने वाले हर पीड़ित के साथ वो संवेदनशील रवैया अपनाएं। उनकी समस्याओं का समाधान करें और उन्हें संतुष्ट करें। इसमें अगर लापरवाही दिखाई दी तो किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि सीएम योगी जनता दरबार में करीब 300 लोगों से मुलाकात की और उनकी फरियाद सुनीं। उन्होंने जनता दरबार में आए फरियादियों को आश्वस्त किया कि आप चिंता नहीं करें किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के शूटर अरमान की संपत्ति चिन्हित, गैंगस्टर एक्ट में होगी कुर्क

संबंधित समाचार