Kanpur Crime: महिला का पर्स चुराया… पब्लिक ने पकड़ा, महिला ने जमकर की पिटाई, देखें- VIDEO
कानपुर में महिला का पर्स चुराते हुए महिला चोर को पब्लिक ने धर दबोचा।
कानपुर में महिला का पर्स चुराते हुए महिला चोर को पब्लिक ने धर दबोचा। इस पर महिला ने महिला चोर की जमकर पिटाई की। महिला चोर व पब्लिक के बीच हुई मारपीट का राहगीरो ने वीडियो बनाया।
कानपुर, अमृत विचार। महिला का पर्स चुराते हुए महिला चोर को पब्लिक ने धर दबोचा। इस पर महिला ने महिला चोर की जमकर पिटाई की। महिला चोर व पब्लिक के बीच हुई मारपीट का राहगीरो ने वीडियो बनाया। महिला चोर को मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूरा मामला कल्याणपुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।
कानपुर: महिला का पर्स चुराते हुए महिला चोर को पब्लिक ने धर दबोचा, जमकर की पिटाई।@Uppolice @AmritVichar pic.twitter.com/A0zkBVg46j
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) December 4, 2023
ये भी पढ़ें- Kanpur Theft: सूने घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी… पीड़ित परिवार समेत गए थे अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस
