मुरादाबाद जोन ओवरऑल चैंपियन, राज नरेश सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार

चार दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस घुड़सवारी स्पर्धा में लखनऊ जोन की टीम उप विजेता, कानपुर, बरेली, मेरठ, अलीगढ़, आगरा जोन की टीमों ने भी प्रतियोगिता में दिखाया दम

मुरादाबाद जोन ओवरऑल चैंपियन, राज नरेश सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार

मुरादाबाद, अमृत विचार। राज्य स्तरीय पुलिस घुड़सवारी स्पर्धा में प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद ओवरऑल चैम्पियन बना है। यहां की टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांडु कप पर कब्जा जमाया है। सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार का अवार्ड उप निरीक्षक-एमपी (माउंटेन पुलिस) राज नरेश को मिला है। स्पर्धा की रनर टीम लखनऊ जोन रही। सर्वश्रेष्ठ अश्व प्रशिक्षण जोन का राठौर रहा है। इस तरह चौथे दिन सोमवार को राज्य स्तरीय पुलिस घुड़सवारी स्पर्धा का समापन हो गया है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर उप्र पुलिस अकादमी के पर्यावरण मैदान पर एक दिसंबर से चल रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीसी मीना मुख्य अतिथि रहे। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एक दिसंबर से पुलिस अकादमी मैदान पर चल रही 25वीं वार्षिक स्पर्धा थी। इसमें लखनऊ, कानपुर, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा जोन की टीमों ने भाग लिया।

यूपी पुलिस ब्रवो जंपिंग स्पर्धा में मुरादाबाद प्रशिक्षण जोन के एसआई एमपी राज नरेश को प्रथम स्थान मिला है। रिमाउंट ड्रेसाज व्यक्तिगत स्पर्धा प्रशिक्षण जोन के अविनाश कुमार ने जीती है। सईस स्पर्धा में प्रशिक्षण जोन के ही भारत सिंह ने पहला स्थान पाया है। फाल्ट एंड आउट स्पर्धा में प्रशिक्षण जोन के प्रतिसार निरीक्षक-माउंटेन पुलिस भगवती प्रसाद पहले स्थान पर रहे। टेंट पेगिंग में प्रशिक्षण जोन की टीम ने पहला स्थान पाया है। हॉर्स टेस्ट में प्रशिक्षण जोन के हेड कांस्टेबल (माउंटेन पुलिस) मुकेश बाबू प्रथम रहे। ड्रेसाज में प्रशिक्षण जोन के रजनीश कुमार, राज नरेश, विजय सिंह, मुकेश बाबू पहले स्थान पर रहे। ड्रेसाज व्यक्तिगत स्पर्धा को प्रशिक्षण जोन के डिप्टी एसपी रजनीश कुमार ने जीता है।

 रिले कंपटीशन (गुरु-चेला) स्पर्धा में प्रशिक्षण जोन की टीम के राज नरेश व भगवती प्रसाद ने बाजी मारी है। मिडले रिले स्पर्धा की ट्रॉफी प्रशिक्षण जोन के खाते में गई। यह ट्रॉफी रजनीश यादव, राज नरेश व वीर सिंह के प्रदर्शन पर मिली है। वहीं, टेंट पेगिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में एसआई-एमपी राज नरेश को एडीजी बरेली जोन ने ट्रॉफी देकर समानित किया। राज नरेश ने शो-जंपिंग में भी पहला स्थान पाया। शो-जंपिंग (प्रशिक्षु/नए घुड़सवार) स्पर्धा में अंकित कुमार विजेता बने। जंपिंग सिक्स वार वीर सिंह के नाम रहा। इन सभी विजेताओं को एडीजी ने मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अश्व का दर्जा पाने वाले घोड़े राठौर की पीठ पर डिजाइनदार झूल डालकर उसे गौरवान्वित किया। 

इससे पहले एडीजी मीना ने घुड़सवारों की बैंड बाजे की धुन के साथ मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा, स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमें बधाई की पात्र हैं। खेल हारने-जीतने से ज्यादा परस्पर सहयोग व उत्साह की भावना को प्रदर्शित करता है। जिन्होंने प्रथम स्थान पाया उनको बधाई और जो उप विजेता बने, उन्हें शुभकामनाएं। एडीजी मीना ने 26 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाली ऑल इंडिया स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए यूपी से चयनित होने वाली टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई है। इस मौके पर एडीजी/निदेशक पुलिस अकादमी अमित चंद्रा व डीआईजी मुनिराज जी ने भी घुड़सवारों का उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: ऑपरेटिंग विभाग ने टीआरडी को 45 रन से हराया