लखनऊ: घर बुलाकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
मां को बचाने की कोशिश में बेटी से दुष्कर्म का प्रयास, ठाकुरगंज पुलिस ने छह लोगों पर गंभीर धाराओं में दर्ज की एफआईआर
ठाकुरगंज/लखनऊ, अमृत विचार। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत चोर घाटी पेट्रोल पम्प के समीप ससुराल पक्ष वालों ने मां-बेटी को घर बुला जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला के ससुराल पक्ष वाले उसकी मां को पीटने लगे। जब वह मां को बचाने पहुंची तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई।
इस घटना के सम्बन्ध में पीड़िता ने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने पारिवारिक विवाद का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की। महिला आयोग की फटकार के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने दो माह बाद छह लोगों को नामजद किया है।
प्रभारी निरीक्षक विकासराय के मुताबिक, राज्य महिला आयोग आदेश पर बालागंज निवासी सद्दाम, मसीउद्दीन, कमालउद्दीन, नबील, अनवरा और सनवरा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लिखित शिकायत में महिला का आरोप है कि गत 09 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे आरोपियों ने उसे कॉल चोरघाटी पेट्रोल पंप के पास अपने घर पर बुलाया था। वह अपनी मां और बच्चों को संग आरोपियों के घर पर मिलने पहुंची।
महिला का आरोप है कि इसी बीच ससुराल पक्ष वालों ने जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसके कपड़े भी फाड़ बेइज्जत किया। यही नहीं वह उसके बच्चों और बुजुर्ग मां को भी जमीन पर पटक लात-घूसों से पीटने लगे। इतने में वह दबंगों ने चुगंल से मा को बचाने लगी तो उससे दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया।
किसी तरह महिला वहां से जान बचाकर ठाकुरगंज थाने पहुंची। जिसके बाद उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में फरियाद की। राज्य महिला आयोग की फटकार के बाद पुलिस ने दो माह बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा
