Farrukhabad Theft: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कमांडो के घर चोरी, पीड़ित लखनऊ में परिवार समेत रहते है
फर्रुखाबाद में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कमांडो के घर चोरी।
फर्रुखाबाद में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कमांडो के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित लखनऊ में परिवार समेत रहते है।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। लालपुर पट्टी गांव में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कमांडो के बंद घर से चोरी की घटना से हडकंप मच गया। कमांडो लखनऊ में परिवार समेत रहते है। पुलिस ने चार दिन बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के गांव लालपुर पट्टी निवासी प्रमोद कुमार यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में कमांडो है। वह परिवार समेत लखनऊ में रहते है। लालपुर पट्टी में उनका घर बना है। जो बंद रहता है। 30 नवंबर को उनके पड़ोसी ने प्रमोद को सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है। पड़ोसी ने कमांडो को मोबाइल से ही पूरे घर का नजारा दिखाया।
इस पर कमांडो ने 112 डायल पर काल की। वही अपने रिश्तेदार को जानकारी दी। पीड़ित प्रमोद यादव ने रिश्तेदार को मौके पर पहुंचने को कहा। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा घर के कमरों का ताला टूटा पड़ा था। सारा सामान बिखरा था। बक्सो के ताले टूटे थे।
घटना की जानकारी के बाद लखनऊ से प्रमोद भी मौके पर पहुंच गए। प्रमोद ने बताया चोर उनके घर से बीस हजार रुपए, चांदी के सिक्से, चांदी की पायल, कीमती वर्तन व कपड़े ले गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की। कमांडो प्रमोद की तहरीर पर पुलिस ने घटना के चार दिन बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आसपास के संदिग्धो पर पुलिस की नजर
पूर्व मुख्यमंत्री के कमांडो के घर चोरी की घटना से अनुमान लगाया जा रहा है शातिर चोरों को पहले से ही जानकारी थी कि यह मकान बंद रहता है। चोरों ने मौका देख कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस आसपास संदिग्धो पर नजर लगाए है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide Case: भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन को हाईकोर्ट से 12 दिसंबर तक मिली राहत, जानें- पूरा मामला
