लखनऊ: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने पीटकर बच्ची संग घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने में पति समेत पांच पर दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को भारी पड़ा। आरोपी ने उसे पीटकर नौ माह की बच्ची समेत घर से निकाल दिया। दोबारा सुसराल पहुंचने पर उसे धमकी दी कि खुद आत्महत्या कर ले नहीं तो वह लोग मिलकर मार डालेंगे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना अंतर्गत अमौसी निवासी आरती यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वर्ष 2020 में उसकी शादी मोहनलालगंज के त्रिलोकपुर निवासी प्रमोद यादव से हुई थी। शादी के छह माह बाद ही सुसराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे पीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसे पता चला कि पति के एक महिला से अवैध संबंध हैं।

विरोध किया तो पति तमाम तरह के बहाने बनाकर उसे पीटकर मायके छोड़ जाता है। ससुराल जाने पर पति कहता है या ताे खुद आत्महत्या कर लो या फिर हम मार देंगे। अब प्लाट की मांग कर प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसकी नौ माह की बेटी है, जिसका पालन पोषण मायके वाले ही कर रहे हैं।

पीड़िता ने पति से जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया पति समेत चार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बिना बुलाए लोगों तिलक समारोह में की जामकर मारपीट, दो नामजद समेत 12 पर केस दर्ज

संबंधित समाचार