Kanpur News: खूंखार कुत्ते का खौफ... पुलिस भी हारी, वन विभाग से मांगी मदद, लोग लाठी-डंडे लेकर चल रहे
कानपुर में खूंखार कुत्ते से निपटने के लिए पुलिस ने वन विभाग से मदद मांगी।
कानपुर में खूंखार कुत्ते से निपटने के लिए पुलिस ने वन विभाग से मदद मांगी। तीन दिन से लाठी-डंडा और बल्लम लेकर लोग चल रहे।
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू क्षेत्र के खेरसा गांव में खूंखार कुत्ते का खौफ बढ़ता जा रहा है। तीन दिन में यह कुत्ता 40 लोगों को चबा कर जख्मी कर चुका है, लेकिन अभी तक पकड़ा नहीं जा सका। अब पुलिस ने इस कुत्ते से निपटने के लिए वन विभाग से मदद मांगी है। गांव के लोग घरों से हाथ में लाठी-डंडा और बल्लम लेकर निकल रहे हैं।
खेरसा गांव में शुक्रवार की शाम से इस खूंखार कुत्ते का आतंक फैला है। शुक्रवार की शाम से शनिवार की भोर पहर तक इस कुत्ते ने 17 लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया था, जबकि रविवार को यह संख्या 24 पहुंच गई।
खास बात यह है कि हमला करने के बाद कुत्ता तेजी से भाग जाता है, जिसे लोग पकड़ नहीं पा रहे हैं। शनिवार से लोगों ने अपने हाथों में लाठी-डंडा और बल्लम उठाया तो यह कुत्ता दिन के उजाले में हमला करने के बजाय रात में धावा बोलता है और जो भी मिला, उस पर हमला कर चबा लेता है।
खूंखार कुत्ते के खौफ में समाए खेरसा गांव के लोगों ने थाने पहुंच कर गुहार लगाई। पहले तो पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए, लेकिन जब लोगों ने दबाव बनाया तो पुलिस ने वन विभाग को पत्र लिखकर कुत्ते को पकड़ने के लिए मदद मांगी है।
बिधनू थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र कनौजिया की ओर से बिधनू रेंज के वन अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि एक कुत्ता पागल (रैबीज संक्रमित) हो गया है, जो लोगों को काट रहा है। वह पकड़ में नहीं आ रहा है, उसे पकड़ा जाना आवश्यक है।
संख्या पहुंची 40, सीएचसी में भीड़
कुत्ते के हमले में घायल होने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है। सोमवार को भी बिधनू सीएचसी में रैबीज की वैक्सीन लगवाने वालों का तांता लगा रहा। सोमवार को सरोज, रोहित, रामदुलारी, श्याम, मन्नत, बीरेंद्र, मोहित, रामश्री, अशोक देवी, समरथ, रितिक, मुंशीलाल, अनीता, प्रिया, सुमन, अखिलेश, अमन, कुनाल, प्रतीक, निशी, फूलकली, अनुज तिवारी, आरती, रिद्धी आदि वैक्सीन लगवाने पहुंचे। सीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज सचान का कहना है कि पूरे क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। कुत्ते के हमले के शिकार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है।
आसपास के गांवों में भी बढ़ी दहशत
बिधनू के खेरसा (अफजलपुर) के साथ आसपास के गांवों में भी दहशत बढ़ती जा रही है। रविवार की रात बिधनू में स्टेट बैंक से लगे एक घर में कुत्ता घुस गया। जब उसे भगाने की कोशिश की गई तो एक सदस्य पर हमला कर पैर में चबा लिया। अब तो खेरसा के साथ कठुई, लालूपुर, जमरेही, दुर्जनपुर, मझावन में भी कुत्तों का आतंक समा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि खूंखार कुत्ता शुक्रवार की शाम से लगातार हमला कर लोगों को घायल कर रहा है, लेकिन पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
कुत्ते से निपटने के लिए वन विभाग को पत्र भेजा गया है। अगर वन विभाग की टीम आती है तो पुलिस फोर्स भी साथ भेजी जाएगी- प्रेमचंद्र कनौजिया, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- UP Crime: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर हुई दागदार... बाइक गायब करने मे तीन दरोगा व सिपाही पर FIR दर्ज
