ड्रग्स की मायानगरी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मायानगरी में सितारों का ड्रग्स के साथ जो गठजोड़ सामने आ रहा है उसने बॉलीवुड की असलियत सामने रख दी है। सुशांत मामले में सीबीआई जांच के बाद जब मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) तक पहुंचा तो मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में …
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मायानगरी में सितारों का ड्रग्स के साथ जो गठजोड़ सामने आ रहा है उसने बॉलीवुड की असलियत सामने रख दी है। सुशांत मामले में सीबीआई जांच के बाद जब मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) तक पहुंचा तो मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
इस मामले में जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कई फिल्मी सितारों के नाम ड्रग्स एंगल में लिए हैं। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह के नाम अब सामने आए हैं जिन्हें एनसीबी ने समन भेज दिया है। एनसीबी के पास 25 हस्तियों की सूची है जिनका नाम सीधे तौर पर ड्रग्स कनेक्शन में सामने आ रहा है।
इस मामले के खुलासे के बाद बॉलीवुड की रंगीन दुनिया का स्याह सच सामने आ रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने आया हो। इससे पहले भी कई बार फिल्मी सितारे ड्रग्स को लेकर घिर चुके हैं। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन के तार सीधे दुबई से भी जुड़े हैं और यह चिंता का विषय जरूर है कि लोगों के दिलों पर राज करने वाले फिल्मी सितारे इस स्याह दुनिया का हिस्सा बने हुए हैं।
इन सितारों को तमाम लोग अपना रोल मॉडल मानते हैं, अब यह सामने आने के बाद बॉलीवुड सितारों को चाहने वालों को झटका जरूर लगा है। दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी हस्ती जब इस मामले में लिप्त पाई जा सकती हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्रग्स के इस अवैध धंधे का जाल किस कदर यहां फैला है। एनसीबी की जांच अभी जारी है और जाहिर तौर पर तमाम और नामों का खुलासा होगा।
इस मामले का सच सामने जरूर आना चाहिए कि इन अभिनेताओं की ड्रग्स पार्टी की क्या दुनिया है। अभिनेता सुशांत राजपूत की जान जाने के पीछे अगर ड्रग्स कनेक्शन का कोई मामला सामने आता है तो यह बात बहुत ही अफसोसजनक है। इस बीच सुशांत और रिया के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसने बॉलीवुड की गरिमा को धुआं-धुआं कर दिया है।
एनसीबी की जांच के बाद बॉलीवुड को लेकर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और सितारे ही एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं। जेल में बंद रिया से एनसीबी के अधिकारी कितनी सच्चाई उगलवा पाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा मगर इतना जरूर है कि इस मामले से इस स्याह दुनिया की सच्चाई का पता जरूर चलेगा।
चौंकाने वाली बात यह है कि यहां अभिनेत्रियों के नाम ज्यादा सामने आ रहे हैं तो क्या ड्रग तस्कर सुनियोजित तरीके से यहां अपना जाल फैला रहे हैं और इन अभिनेत्रियों को ड्रग्स की लत लगा रहे हैं ? इस राज का भी पर्दाफाश होना जरूरी है।
यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्रियां इस कदर ड्रग्स के दलदल में डूबी हुई हैं। निश्चित ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य की आने वाली पीढ़िय़ां इस कुचक्र से बच सकें।
