बरेली: अनियमितता पर मेव हिना और बहेड़ी पॉली क्लिनिक का पंजीकरण निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शिकायत पर एडी हेल्थ ने कराई थी जांच

बरेली, अमृत विचार। जांच में अनियमितता मिलने पर एडी हेल्थ के आदेश पर सीएमओ ने मेव हिना और बहेड़ी पॉली क्लिनिक का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। कस्बा बहेड़ी में पॉली क्लिनिक और नगरिया परक्षित में मेव हिना अस्पताल का संचालन हो रहा है। बीते दिनों स्थानीय लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर दोनों अस्पतालों का संचालन करने का आरोप लगाते हुए एडी हेल्थ डॉ. पुष्पा पंत से शिकायत की थी। 

इस पर उन्होंने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को जांच के आदेश दिए थे। जांच में दोनों जगह अपंजीकृत डाक्टर, स्टाफ मरीजों का इलाज करते मिले थे। वहीं इनका संचालन डा. जमशेद खान कर रहे हैं। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर एडी हेल्थ ने सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसपर सीएमओ ने दोनों अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। वहीं भविष्य में मरीजों को भर्ती कर इलाज करने संबंधी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

शिकायत पर ही होती है जांच
जिले में बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं, मगर यहां शिकायत पर ही अफसरों की नींद टूटती है। वहीं, आए दिन लोग आईजीआरएस पर अवैध अस्पतालों में मरीजों की जान से हो रहे खिलवाड़ की शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, मगर कार्रवाई कुछ ही मामलों में होती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शकील बदायूंनी पुस्तकालय की हालत में सुधार...मगर पाठकों की दरकार

संबंधित समाचार