दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आएंगे CM योगी, PM मोदी के आगमन की परखेंगे व्यवस्था  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम आजमगढ़ से सीधे हेलीकॉप्टर से सेवापुरी ब्लॉक के बरकी गांव पहुंचेंगे। वहां पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। उसके बाद शाम में मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सेदारी कर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने के बाद सर्किट हाउस सभागार में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की कवायदों के बारे में समीक्षा बैठक करेंगे। 

मीटिंग के बाद सीएम मिंट हाउस क्षेत्र स्थित कटिंग मेमोरियल में लगने वाली प्रदर्शनी की तैयारी का निरीक्षण कर नमो घाट पर तमिल संगमम की तैयारियों का मुआयना करेंगे। उसके बाद सीएम योगी काल भैरव मंदिर तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। वहां से पुन: सर्किट हाउस लौटकर रात्रि विश्राम कर 15 दिसंबर की सुबह मड़ैया चौराहा स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के जरिये उमरहा स्थित स्वर वेद मंदिर में चल रही पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का मुआयना करेंगे।

ये भी पढ़ें -संसद की सुरक्षा में चूक: लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को किया निलंबित

संबंधित समाचार