प्रतापगढ़: अनाज व्यापारी और पिकअप चालक को अगवा कर छिनैती, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पिटाई कर दिलीपपुर जंगल में छोड़ने का आरोप

पट्टी/कोहड़ौर, प्रतापगढ़। अनाज व्यापारी व उसके मालवाहक (पिकअप) चालक को अगवा कर पिटाई की गई। पिटाई कर छिनैती की और दिलीपपुर जंगल में छोड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कंधई के राजमलपुर निवासी रिंकू सिंह पुत्र तपस्वी सिंह मालवाहक ( पिकअप) चालक हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर दो बजे बहरूपुर गांव से वह पिकअप पर धान लादकर किशुनगंज बाजार की तरफ जा रहा था।

रास्ते में दो युवक अपने दो तीन अपाचे सवार अज्ञात साथियों के साथ आगे आकर गाड़ी रोक दिया। पिकअप की चाबी व मोबाइल लेकर जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर दिलीपपुर के पास जंगल में ले गए, वहां मारा पीटा। बताया कि मेरी मोबाइल से मेरे गल्ला व्यापारी दुर्गेश वर्मा पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी राजमलपुर को फोन करवाया।

व्यापारी दुर्गेश की लोकेशन महुली मंडी होने पर उक्त आरोपी मंडी पहुंचकर साथी को भी जंगल ले आए। जहां उसको मारपीट कर उससे पांच हजार रुपये छीन लिए। असलहा के बल पर मारपीट व अन्य घटना की रिकॉर्डिंग भी किए। आरोप है कि धमकी दी की पांच लाख रुपये 15 दिन के अंदर पंहुचा दो नहीं तो जान से मार देंगे। पिकअप चालक व अनाज व्यापारी ने थाने पहुंच कर शिकायत की। थानाध्यक्ष कंधई प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -नजीराबाद में एक घंटे के भीतर बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को दिया अंजाम

संबंधित समाचार