बुलंदशहर : पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, कई मुकदमे हैं दर्ज
बुलंदशहर, अमृत विचार। जिला पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से अवैध असलहा और बाइक बरामद की है। पुलिस क्षेत्राधिकार शिकारपुर दलीप सिंह ने बताया कि थाना सलेमपुर पुलिस एक सूचना के आधार पर धतूरी बोर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी, उसी समय एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा करते पर बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर बम्बे की पुलिया से टकराकर गिर गयी बदमाशों ने अपने को पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा दूसरे बदमाश के भागने पर उसका पीछा करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों की पहचान थाना सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम चिट्टा उर्फ चिरचिटा निवासी वसीम एवं सगीर के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार दोनों क्षेत्राधिकार ने बताया कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं जिनके द्वारा 25.नवंबर 2023 को थाना सलेमपुर क्षेत्र के जंगल में ट्यूबैल के स्टार्टर से तार चोरी किये गये थे तथा पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पर गम्भीर धाराओं में जनपद के विभिन्न स्थानों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जबकि सगीर पर भी चोरी, गैंगस्टर समेत आईटीएक्ट के छह मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें -बस्ती : 318 अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई, खुली हिस्ट्रीशीट
