बस्ती : 318 अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई, खुली हिस्ट्रीशीट
बस्ती, अमृत विचार। बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर में 318 अपराधियों को चिन्हित करके उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राम कृष्ण भारद्वाज ने बताया है कि परिक्षेत्र के बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे एक से अधिक अपराध करने वाले 318 अपराधियों को चिन्हित करके उनका हिस्ट्री शीट खोली गई है।
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का पूरा ब्यौरा पुलिस के पास मौजूद है। ये अपराधी जब जेल से छूटते है तो पुलिस द्वारा इनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। जेल मे जब ये लोग बन्द रहते है तो इनसे मिलने वालों के बारे मे भी पुलिस पूरी जानकारी रखती है इनके पूरे रिश्तेदारों का विवरण पुलिस के पास मौजूद रहता है। उन्होने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले मेरे द्वारा थानों का निरीक्षण किया गया था जिसमे भारी संख्या में लावारिस वाहन खड़े थे जिसको आपरेशन क्लीन के तहत अभियान चला कर कागजी कार्रवाई करते हुए बस्ती जनपद मे 253, सिद्धार्थनगर में 870 तथा संतकबीरनगर जिले मे 194 वाहनों की नीलामी करायी गयी। इस नीलामी से 02 करोड़ 40 लाख रूपये प्राप्त हुए हैं जिसको राजस्व कोष मे जमा करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें -Balrampur accident : परीक्षा देने जा रहे बच्चों की बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर
