रायबरेली: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 10 लाख हो गए खर्च, फिर भी लोगों को खाने के लिए फैलाना पड़ा हाथ, जानिये मामला
रायबरेली। शुक्रवार को मिनी स्टेडियम सलोन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 167 गरीब व निर्धन परिवार के कन्याओं का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। स्थानीय प्रशासन ने इस आयोजन में लगभग दस लाख रुपये खर्च कर दिये, जबकि शादी में पहुंचे परिजनों को खाने के लिये काउंटर पर हाथ फैलाकर नाश्ता व खाना वेटर से मांगना पड़ा।
शासन की तरफ से एक जोड़े को चांदी बिछिया, पायल, ट्राली बैग, प्रेशर कुकर, वैनिटी किट, दीवाल घड़ी, साड़ी, सिंगारदान व अन्य घरेलू सामान दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 162 हिन्दू व 5 मुस्लिम वर्ग की गरीब कन्याओं की शादी क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई।
इसमें सलोन विकास खण्ड से 19, छतोह विकास खण्ड से 73, डीह विकास खण्ड से 70 व नगर पंचायत सलोन से एक, नगर पंचायत नसीराबाद से एक तथा नगर पंचायत परशदेपुर से तीन जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। मिनी स्टेडियम में बनाए गए मंडप में एक साथ सभी जोड़ों को गायत्री परिवार से जुड़े पंडित सुरेश पांडेय ने गायत्री परिवार के मंत्रोच्चार के बीच एक दूसरे को जय माल डालकर शादी की रस्म पूरी की गयी।
शादी में प्रत्येक जोड़ों के खातों में समाज कल्याण विभाग द्दारा 35 हजार रुपये भेजा गया तथा 10 हजार रुपए का सामान घर गिरस्ती तथा प्रत्येक जोड़ो के आयोजन पर 6 हजार रुपये खाना व अन्य खर्च के लिए शासन की तरफ से खर्च किया गया।प्रत्येक जोड़ों पर शासन की तरफ से 51 हजार रुपये दिया गया। शादी के बाद सभी जोड़ों को विधायक अशोक कोरी ने आशीर्वाद दिया।
इस मौके नगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर रस्तोगी, तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी, डीह, छतोह, ईओ सलोन राकेश कुमार, परशदेपुर, समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसएस पाण्डेय ने किया।
यह भी पढ़ें: अमेठी: बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, इस कारण आरोपितों ने की थी हत्या
