सुलतानपुर: 45 दिन में मात्र 31 फीसदी ही हुई धान की खरीद, कच्छप गति से हो रही धान खरीद से खाद्य अधिकारी हुए नाराज
सुलतानपुर। जिले में चल रही धान खरीद की कच्छप गति ने नौ दिन चले अढ़ाई कोस... वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। 45 दिन में लक्ष्य के 31 फीसदी ही धान की खरीद हो सकी है। वहीं, एक नवंबर से शुरू हुईं धान के खरीद की हकीकत जानने संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी अयोध्या सत्येंद्र नाथ पांडेय जिले में पहुंचे। उन्होंने कई क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और प्रभारियों को अव्यवस्था पर फटकार लगाई।
शुक्रवार को संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी आरएमओ संजय पांडेय के साथ जिले के 87 में से करीब एक दर्जन क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिले के क्रय केंद्रों पर अफरा तफरी का माहौल रहा। धान क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था को देख आरएमओ भड़क गए। क्रय केंद्रों पर मौजूद उपकरणों का निरीक्षण करते हुए किसानों से बात भी की। वहीं धान क्रय केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
अभी तक खरीदा गया है 37,035 मीट्रिक टन धान
धान खरीद के लिए जिले को एक लाख 20 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है। जिसमें अभी तक 87 क्रय केंद्रों के माध्यम से 37,035 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। जो कि लक्ष्य का 31 प्रतिशत है। धान खरीद के लिए महकमे द्वारा खाद्य विभाग के 24 क्रय केंद्रों से 21,782 एमटी, पीसीएफ के 53 क्रय केंद्रों से 12,924 एमटी, पीसीयू के 7 क्रय केंद्रों से 1,689 एमटी, एफसीआई के 2 क्रय केंद्रों से 121 एमटी, मंडी समिति के 1 क्रय केंद्र से 517 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है।
804 लाख की खरीद, 700 लाख रुपये का भुगतान
जिले में 87 धान क्रय केंद्रों के माध्यम 804 लाख रुपए कीमत के 37,035 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। वहीं, किसानों को अभी तक 700 लाख रुपए का भुगतान उनके खाते में जा चुका है। बची हुई धनराशि भी पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के खाते में पैसा भेजने का कार्य चल रहा है। जबकि, खरीद के 24 घंटे के अंदर तक किसान को उनकी उपज का दाम मिल जाना चाहिए।
दर्जन भर से ज्यादा धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी अयोध्या ने किया। कमियों पर सुधार के निर्देश देते हुए धान खरीद में तेजी के निर्देश दिए। पैसे का भुगतान किसानों के खातों में कराया जा रहा है।
संजय पांडेय, डिप्टी आरएमओ
यह भी पढ़ें: रायबरेली: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 10 लाख हो गए खर्च, फिर भी लोगों को खाने के लिए फैलाना पड़ा हाथ, जानिये मामला
