रायबरेली: पुलिसकर्मी को युवक ने चौराहे पर दौड़ाकर पीटा, केस दर्ज, भेजा जेल
रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी युवक ने पुलिस कर्मी को चौराहे पर दौड़ाकर पिटाई कर दी। घटना युवक द्दारा ऊंचाहार तिराहे पर कांग्रेसी नेता की होल्डिंग को फाड़ने को लेकर हुई है। घटना की जानकारी सीओ सलोन को होने पर पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
शुक्रवार को कस्बे में तैनात बीट सिपाही मोहम्मद अजमल किसी कार्य से चौकी पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मोहल्ला चौधराना निवासी फरदीन ऊंचाहार तिराहे पर एक युवक जमकर हंगामा कर रहा है और नेताओं की लगी होर्डिंग को फाड़ रहा है।
मौके पर पहुंचे सिपाही अजमल ने युवक फरदीन को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक फरदीन ने सिपाही के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद सिपाही अजमल थाने से अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाने के लिए फोन करने लगा। इतने में आरोपी युवक ने सिपाही को दौड़ाकर उसके साथ मारपीट की तथा मोटर साइकिल पर धक्का दे दिया।
इसी बीच मौके पर पहुंचे अन्य सिपाहियों को देखकर आरोपी युवक भाग निकला। वहीं सीओ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए सलोन कोतवाल को आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दिए गए। घटना के एक घण्टे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। सीओ वंदना सिंह ने बताया कि सिपाही के साथ मारपीट की घटना में युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: 45 दिन में मात्र 31 फीसदी ही हुई धान की खरीद, कच्छप गति से हो रही धान खरीद से खाद्य अधिकारी हुए नाराज
