वाराणसी : शार्ट सर्किट से बाइक वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिर्जामुराद / वाराणसी, अमृत विचार। क्षेत्र के छोटी खजुरी (साधु की कुटिया) स्थित एक बाइक वर्कशॉप में शुक्रवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसी घनश्याम यादव का समरसेबल चालू कर ग्रामीणों ने आग पर पानी फेंक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक आलमारी में रखे ढाई लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपए का बाइक पार्ट व मोबिल आदि सामान जलकर राख हो गया।

बेनीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी बबलू विश्वकर्मा की क्षेत्र के छोटी खजुरी स्थित जय मां शारदा नामक बाइक वर्कशॉप की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम रोज की तरह अपनी बाइक वर्कशॉप बंद कर सभी मैकेनिक सहित अपने घर चले गए। देर रात अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से बाइक वर्कशॉप की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतने तेज थीं कि कोई ग्रामीण वर्कशॉप के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। कुछ देर बाद रॉड से शटर का ताला तोड़ पड़ोसी घनश्याम यादव का समरसेबल चालू कर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने बाल्टी से आग पर पानी फेक बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

बाइक मैकेनिक बबलू विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान के अंदर रख अलमारी में ढाई लाख रुपया नगद समेत 15 पेटी मोबिल, बाइक पार्ट आदि समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामिया अपराधी गिरफ्तार

संबंधित समाचार