बरेली: पुलिस ने 26 दिन बाद लिखी ई-रिक्शा लूट की रिपोर्ट, नशीले लड्डू खिलाकर चालक को फेंका था
फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने भी टकराया, एसएसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार : ई-रिक्शा लूट के मामले में बारादरी और फतेहगंज पूर्वी पुलिस थाना विवाद में उलझी रहीं। जब मामले की शिकायत एसएसपी से की गई तो एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने 26 दिन बाद लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रेमनगर के मौलानगर निवासी शिवम चौहान ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। उसने ई-रिक्शा फाइनेंस कराया है।
21 नवंबर को दिन में 12 बजे वह सेटेलाइट पर दो लोगों ने छह सौ रुपये में फरीदपुर के लिए ई-रिक्शा बुक किया। रिक्शे में बैठते ही दोनों ने लड्डू खिला दिए। लड्डू खाते ही वह बेहोश हो गया। तब दोनों आरोपी उसे फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ के पास ले गए। वहां मारपीट करके झाड़ियों में फेंक दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। होश आने पर उसने फरीदपुर के बक्सरिया निवासी अपने मामा मुकेश कुमार को सूचना दी।
तब रिश्तेदारों को लेकर वह थाना फतेहगंज पूर्वी पहुंचे, वहां पुलिस ने मामला सेटेलाइट का बताते हुए थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। बारादरी थाने में गया, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी, तब शिवम ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर 26 दिन बाद बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शिवम ने बताया कि ई-रिक्शा में जीपीएस सिस्टम लगा है। इससे उसकी लोकेशन दलेलनगर की मिली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सही निकली शिकायतें...13 बसों में 14.72 लाख की पकड़ी जीएसटी चोरी
