काशीपुर: चेकिंग में बाइक सीज होने का मैसेज जब बाइक स्वामी के पास पहुंचा तो...
काशीपुर, अमृत विचार। नौ माह पूर्व चोरी हुई बाइक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान पकड़ ली। बाइक सीज होने का मैसेज बाइक के असली मालिक पर पहुंचने पर चोरी का खुलासा हुआ।
एआरटीओ (प्रशासन) अशीत कुमार झा ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में आरटीओ हल्द्वानी संभाग संदीप सैनी व उनके निर्देशन में परिवहन विभाग की दो टीमें गठित की गई थीं। एआरटीओ (प्रवर्तन) जितेंद्र चंद और परिवहन कर अधिकारी, सचल दल अभिलाष गैरोला के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में पांच वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग दर्ज किए गए।
इस दौरान गैरोला की टीम ने एक बाइक चालक को रोका। इस बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगी थी। एल्कोमीटर से जांच करने पर रक्त में शराब की मात्रा होना पाई गई। टीम ने वाहन चालक को अभिरक्षा में लेकर चेसिस नंबर से मिलान कर वाहन को सीज कर दिया गया। वाहन सीज होने का मैसेज बाइक स्वामी अनंग पाल के मोबाइल पर पहुंचा।
जिस पर उन्होंने एसएसपी को सूचित किया कि एआरटीओ द्वारा चेकिंग में सीज बाइक मार्च, 2023 में चोरी हुई थी। बाइक का पता लगने पर उसने एआरटीओ का आभार जताया है। पुलिस ने भी बाइक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
