शाहजहांपुर: रैकिंग में नेडा अव्वल, बिजली-बेसिक शिक्षा की परफॉर्मेंस खराब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीएम आवास शहरी योजना में भी जिले का प्रदर्शन खराब मिला

फोटो- विकास भवन सभागर में समीक्षा करते डीएम उमेश प्रताप सिंह।

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की, जिसमें यूपी नेडा विभाग की परफार्मेंस अव्वल मिलीं, जबकि बिजली, बेसिक शिक्षा, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की प्रगति बेहद खराब मिली। डीएम ने प्रगति अच्छी मिलने पर संबंधित अधिकारियों की सराहना की तो खराब प्रगति पर सुधार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सुल्तानपुर जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला

विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में यूपी नेडा डैशबोर्ड द्वारा ए प्लस रैंकिंग प्रदान की गई है। नेडा ने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति का प्रदर्शन किया है। बैठक में डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को खराब ट्रांसफॉमर्स टिमली रिप्लेस करने के लिए निर्देशित किया।

बीसी सखी योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है। योजना के कार्यान्वयन के लिए उत्साही एवं सक्रिय लोगों का ही चयन किया जाए। जनपद को 980 बीसी सखी किट वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 794 का वितरण किया जा चुका है।

समीक्षा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही। इस विभाग को ई-ग्रेड प्राप्त हुआ है। डीएम ने नाराजगी जताते हुए परफॉर्मेंस सुधारने के निर्देश दिए। दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग की प्रगति अच्छी रही। इस विभाग के द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 99.9 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं।

जल जीवन मिशन की प्रगति 91 प्रतिशत रही है। पंचायती राज विभाग को डी ग्रेड प्राप्त हुआ है। समीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग की खराब प्रगति को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने बीएसए रणवीर सिंह को एक हफ्ते में स्थिति सुधारने का निर्देश दिया।

सीएम डैशबोर्ड की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग को 95.77 प्रतिशत प्रगति प्रदान की गई  है। डीएम ने बीएसए से कहा है कि वह सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों के प्रतिदिन निरीक्षण के लिए निर्देशित करें। स्किल डेवलपमेंट विभाग को पारिवारिक लाभ योजना में जनपद को ई ग्रेड प्राप्त हुआ है।

खराब प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को इसमें सुधार हेतु निर्देश दिए। पीएम आवास शहरी योजना में भी जनपद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। डीएम ने बैठक में सभी अधिकारियों को इंडिकेटर में सुधार करने हेतु माइक्रो प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ श्याम बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ. आरके गौतम, डीएफओ प्रखर गुप्ता, डीडीओ पवन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, अधीक्षण अभियंता को घेरा

संबंधित समाचार