रुद्रपुर: राजा कॉलोनी में दबंगों का आतंक, दो लोगों को छत से नीचे फेंका
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में दबंगों ने एक घर पर धावा बोल दिया और परिवार के दो लोगों को छत से नीचे फेंक दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने घर में जमकर लूटपाट भी की। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी निवासी सर्वेश ने बताया कि रविवार की रात 11 बजे पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति अपने 15 से 20 साथियों के साथ घर में घुसा और परिवार की महिलाओं और पुरुषों से अभद्रता करते हुए हाथापाई करनी शुरू कर दी।
आरोप था कि खौफजदा ननदोई व बेटा जब घर की छत पर जान बचाने के लिए भागे तो हमलावरों ने पीछा कर छत पर गए और दोनों को घर की छत से नीचे धक्का मार दिया और सभी को जख्मी करने के बाद गले से सोने की चेन, ननदोई की जेब से 46 हजार रुपयों के अलावा घर में लूटपाट की।
पड़ोसियों को एकत्रित होता हुआ देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर थाना प्रभारी विजेंद्र शाह ने बताया कि तहरीर आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
