बहराइच: पुलिस और SSB के जवानों को मिली सफलता, 85 लाख मूल्य की चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
रुपईडीहा/कैसरगंज, अमृत विचार। रुपईडीहा में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक किलो चरस के साथ तस्कर को पकड़ा है। जबकि कैसरगंज पुलिस ने 1 किलो 150 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर सोमवार को जिले के पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया।
कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक, अरविंद कुमार मिश्रा, दीवान विरेंद्र सिंह और विनीत सिंह की टीम ने बिराहिमपुर बिल्हौरा गांव निवासी सफीद पुत्र पुत्तन को एक किलो 150 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उधर रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक विजय कुमार, एसआई जितेश कुमार सिंह, रवि सिंह, धीरज कुमार और सशस्त्र सीमा बल के एएसआई सुजीत कुमार दास, रोशन लाल, अनूप कुमार पाठक, राज कपूर की टीम ने जांच के दौरान सीमा पर नेपाल राष्ट्र के जाजरकोट जिला अंतर्गत बारेकोट गांव निवासी गोविंद चलाउने ने पुत्र दर्द चलउने को को एक किलो चरस के साथ पकड़ा।
पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि दोनों स्थान पर बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 लाख रूपये है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: क्रिसमस व नव वर्ष के कार्यक्रम में अगर किया 'धूमधड़ाका' तो पड़ेगा भारी! प्रशासन से लेटर जारी कर दी चेतावनी!
