शाहजहांपुर: सांसद ने उठाया तिलहर और कटरा में ट्रेनों का ठहराव का मुद्दा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाते सांसद अरुण कुमार सागर।

शाहजहांपुर, अमृत विचार। लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में मंगलवार को सांसद अरुण कुमार सागर ने तिलहर और कटरा रेलवे स्टेशन पर बंद चल रहे ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया। साथ ही रेल मंत्री से इन दोनों जगहों पर बंद चल रहे ट्रेनों के ठहराव की मांग की। कहा कि ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू होने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

सदन में सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान से कुछ ट्रेनों का संचालन, जबकि कुछ अन्य का तिलहर और कटरा में ठहराव बंद कर दिया गया था। रेलगाड़ी संख्या 13049-13050 (डुप्लीकेट मेल), रेलगाड़ी संख्या 54377-54378 (बरेली-प्रयागराज पैसेंजर), रेलगाड़ी संख्या 54251-54252 (लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर), रेलगाड़ी संख्या 54075-54076 (शाहजहांपुर-दिल्ली पैसेंजर) का पुनः संचालन शुरू कराया जाए।

कहा कि तिलहर से दिल्ली आने के लिए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का ठहराव तिलहर रेलवे स्टेशन पर है, लेकिन सद्भावना एक्सप्रेस और अवध-आसाम का नहीं है। वहीं तिलहर और उनके निकटवर्ती क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों का दिल्ली आवागमन होता है।

इन रेलगाड़ियों के अलावा टनकपुर सिंगरौली के बीच चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव भी तिलहर रेलवे स्टेशन पर दिए जाने की आवश्यकता है। साथ ही कटरा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14235-14236 बरेली-बनारस एक्सप्रेस ठहराव न होने से क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इन सभी ट्रेनों का संचालन और तिलहर व कटरा में ठहराव कराने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रैकिंग में नेडा अव्वल, बिजली-बेसिक शिक्षा की परफॉर्मेंस खराब

संबंधित समाचार