बर्तन व्यापारी के घर और दुकान में करोड़ों की डकैती, खुलासे में लगी पुलिस की कई टीम
बर्तन खरीदने के बहाने घर दुकान से घर में दाखिल हुए इनोवा से आए बदमाश
बाराबंकी, अमृत विचार। बर्तन खरीदने के बहाने दुकान पर इनोवा से पहुंचे बदमाशों ने व्यापारी व उसके परिजनों को बंधक बनाने के साथ मारपीट की। उसके बाद करोड़ों का सामान आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए। करीब 5 घंटे तक बदमाश लूटपाट करते रहे मगर इसकी भनक किसी को नहीं। ग्रामीणों की सूचना पर हडकंप मच गया। आनन फानन में एसपी फॉरेंसिक टीम का डाक स्क्वायड आदि के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के खुुलासे में पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। वहीं एएसपी उत्तरी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
घटना कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज की है। यहां के शिवकुमार निगम की कस्बे के अंदर दुकान व मकान है । सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाश इनोवा कर से दुकान पर पहुंचे । उन्होंने व्यापारी को बताया की उनकी तैनाती घूंंघटेेर सीएससी में हुई है। उन्हें बर्तन थाली कटोरी गिलास चम्मच लेना है। सभी बदमाशों के चेहरे पर मास्क लगा था। अंदर पहुंचते ही बदमाशों ने व्यापारी और उसके परिजनों को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में लगे टेलीविजन की आवाज तेज कर दी ताकि आवाज बाहर ना जा सके। बदमाशों ने अलमारी व बक्से में बंद ताले की चाबी को लेकर व्यापारी व परिजनों की पिटाई भी की। इसके बाद ताला तोड़कर करोड़ों का माल लेकर फरार हो गए। करीब 5 घंटे तक बदमाश लूटपाट करते रहे मगर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो 7:30 बजे पहुंचे बदमाश यहां से रात 12:00 बजे जाते हुए दिखाई दिए। सूचना पर एसपी दिनेश कुमार सिंह, एएसपी,सीओ और भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के खुुलासे में स्वाट, सर्विलांस समेत चार टीमें लगाई गई हैं। एसपी उत्तरी मौके पर कैंप रहे हैं
ये भी पढ़ें -हरदोई : लखनऊ की ओर जाने वाले ट्रेनें इतने दिनों तक प्लेटफार्म तीन पर नहीं आयेंगी, जानें वजह
