हरदोई : भू-माफियाओं ने पौराणिक कुएं का खत्म कर दिया अस्तित्व
हरदोई, अमृत विचार। योगी सरकार पौराणिक कुओं और बावड़ी को सहेजने में जुटीं हुई है, वहीं कुछ भू-माफिया उसके इस मिशन में टांग अड़ाने का काम करने पर तुले हुए हैं। बात 16 दिसंबर देर रात की है, भू-माफियाओं ने शहर के बगल के बाबा तेज गिरी आश्रम को ढहा दिया और आश्रम के सारे दस्तावेज़ वहां के 150 साल पुराने पौराणिक कुएं में डाल कर उसका नाम-ओ-निशान मिटा दिया। सन्यासी बाबा का कहना है कि उन्होंने अफसरों से अपनी बात कही, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
भगत बाबा का कहना है कि शहर के पास लखनऊ रोड पर बने तेज गिरी आश्रम में 150 साल पुराना पौराणिक कुआं था, आस-पास के बीसों गांवों के लोग वहां पूजा करने पहुंचते थे।16 दिसंबर को कुछ भू-माफिया वहां जेसीबी ले कर पहुंचे और आश्रम ढहा दिया। आश्रम की अलमारी तोड़ कर उसमें रखे साढ़े 13 हज़ार रुपये लूट लिए। आश्रम के सारे दस्तावेज़ उसी पौराणिक कुएं में डाल कर उसे पाट दिया। बाबा का कहना है कि भू-माफियाओं ने आश्रम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए,जबकि अंदर के कैमरों में उनकी सारी करतूत कैद है। भू-माफियाओं को ऐसा करते देखने पर आश्रम में मौजूद अविनेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह और राजेश कुमार ने विरोध किया तो उन्हे मारने की धमकी देते हुए चुप करा दिया गया।
सन्यासी बाबा ने आश्रम पर इस तरह किए गए कब्ज़े की शिकायत अफसरों से की तो उन्होंने कतई कोई ध्यान नहीं दिया। भगत बाबा के मुताबिक उनका तकरीबन पांच लाख का नुक़सान हुआ है। उन्होंने सारे मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत
