संभल : 2350 रुपये के लिए हुई मारपीट, घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत, शव लेकर थाने पहुंचे परिजन
14 दिसंबर को हुई थी मारपीट, घायल किशोर की अलीगढ़ में हुई मौत, कार्रवाई के लिए शव लेकर थाने पहुंचे परिजन
संभल/रजपुरा, अमृत विचार। जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र में महज 2350 रुपये के लिए हुई मारपीट में घायल किशोर की उपचार के दौरान अलीगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई। परिजन कार्रवाई के लिए अलीगढ़ से किशोर का शव लेकर थाने पहुंचे। परिजन घंटों तक थाने पर रहे लेकिन पुलिस ने कदम नहीं उठाए।
थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी देवराज के गन्ना के 2350 रुपये जीवाराम पर निकल रहे थे। 14 दिसंबर को सुबह रुपयों को लेकर दोनों पक्षों के बाद विवाद हुआ। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें देवराज का 13 वर्षीय बेटा मोहरपाल घायल हो गया। परिजन घायल मोहरपाल को उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल लाए। डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर मोहरपाल को अलीगढ़ रेफर कर दिया।
अलीगढ़ के अस्पताल में मंगलवार को सुबह मोहरपाल की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मामले में कार्रवाई कराने के लिए मोहरपाल का शव लेकर रजपुरा थाने पहुंचे। यहां परिजन घंटों तक रहे लेकिन पुलिस गंभीर नहीं दिखाई दी। परिजनों के रजपुरा थाने में मौजूद होने के बाद भी प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल ने कहा कि मामले की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें : संभल : महायज्ञ में शामिल हुए पांच हजार श्रद्धालु, सद्मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
