कासगंज: डीलर ने बेच डाला गरीबों का खाद्यान्न, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दो दुकानों पर निरीक्षण के दौरान मिली तमाम खामियां, दुकानें निलंबित

कासगंज, अमृत विचार। जिले में राशन की दुकानों में अनियमित सामने आ रही हैं। आपूर्ति विभाग और प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई चेकिंग के दौरान दो दुकानों में अनियमितताएं मिली हैं। दोनों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है। मामले में जांच टीम भी गठित की गई है।

सहावर तहसील क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में सहाकारी समिति के द्वारा राशन की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इन दोनों ही दुकानों पर राशन का वितरण न होने की शिकायत तहसील प्रशासन को मिली। इस शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर टीम गठित करके कार्रवाई की गई। बंद दुकान के ताले तोडकऱ स्टॉक का सत्यापन किया गया।

जिसमें अनियमितताएं मिलीं। स्टॉक सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर टीम के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में दोनों ही दुकान संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई 14 दिसंबर को की गई थी। जिसमें भढ़ेरी की सहकारी समिति की दुकान बंद पाई गई।

इस दुकान का संचालन सचिव नवीन कुमार पाराशर एवं सेल्स मैन विपिन कुमार के द्वारा किया जा रहा था। यह दुकान बंद पाई गई। ताला तोडकऱ टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गई। यहां खाद्यान्न के स्टॉक में अनियमितता पाई गई। यहां गेहूं का स्टॉक अधिक मिला, जबकि चावल का स्टॉक कम था। इस अनियमितता पर दुकान का निलंबन करने के बाद इस दुकान की संबद्धता थरा चीतरा की दुकान से कर दी गई।

वहीं दूसरी अनियमितता शेखपुरहुंडा की दुकान पर पाई गई। यह दुकान भी सहकारी समिति के द्वारा संचालित है। इस दुकान का संचालन भी भढ़ेरी के सचिव और सेल्समैन के द्वारा किया जा रहा था। यहां भी स्टॉक में अनियमितता मिली। यहां गेहूं, चावल का स्टॉक कम पाया गया। यह कार्रवाई सहावर की नायब तहसीलदार गरिमा सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजयराज सिंह, पूर्ति निरीक्षक रामशरण, अपर जिला सहकारी अधिकारी सतेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई। अमांपुर थाना क्षेत्र में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

आपूर्ति विभाग और प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। अनियमितता मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच कराई जा रही है---संजय सिंह, डीएसओ।

यह भी पढ़ें-  कासगंज: नशे के विरुद्ध चलाया जाए एक युद्ध अभियान, स्कूलों में बनेगा प्रहरी क्लब

संबंधित समाचार