कासगंज: अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण, बोले- गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए नियमित जलाए जाएं अलाव 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी ने शहर में जलाए जा रहे अलाव स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया। वहीं गोशालाओं में अलाव जलवाए और गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए नियमित अलाव जलवाए जाने के निर्देश दिए। 

अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी के निर्देश पर शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जलवाए जा रहे अलावों की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने वह रेलवे रोड, स्टेशन, मालगोदाम रोड, गांधी मूर्ति, आंबेडकर पार्क, बस स्टैंड, बारहद्वारी पर जल रहे अलावों को देखा। वहां मौजूद मिले लोगों से जानकारी ली कि पालिका कर्मचारी कितने बजे अलाव जलाते हैं और कितनी मात्रा में लकड़ी और बुरादा डाला जा रहा है। 

इसके बाद वह नावल्टी रोड स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंचे। यहां परदेसियों के लिए रहने की व्यवस्था देखी और प्रभारी को निर्देशित किया कि देर रात में पहुंचने वाले परदेसियों को भी सुविधा दी जाए। लापरवाही न हो। अधिशासी अधिकारी ने गल्ला मंडी स्थित गोशाला पहुंचकर वहां अलाव जलवाए। गोशाला का निरीक्षण किया। तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए अलाव नियमित रूप से जलवाए जाए।

यह भी पढ़ें- बात...नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, MP से लाकर UP में किया तीन माह तक दुष्कर्म

संबंधित समाचार