बरेली: डॉ उदय शंकर अवस्थी ने डे-नाइट स्टेडियम का किया शुभारंभ, बोले- सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी
बरेली, अमृत विचार। आंवला संयंत्र के पॉलपोथन नगर में रुहेलखण्ड क्षेत्र का पहला डे नाइट स्टेडियम( फ्लड लाइट) का शुभारंभ करते हुए प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने खिलाड़ियों को नये साल का सबसे बड़ा उपहार दिया।
डॉ उदय शंकर अवस्थी के बटन दबाते ही दूधिया रोशनी में सराबोर रात्रिकालीन इफको स्टेडियम खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया गया है। अवस्थी ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद बेहद जरुरी है। बेहद अत्याधुनिक सुविधा दी है। फ्लड लाइट में अब आम आदमी के बच्चे, किसान भाइयों के बेटों को खेल के क्षेत्र में बढावा देने के मद्देनजर इफको ने नये साल का उपहार दिया है।

वहीं स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच का शुभारंभ इफको अधिकारी संघ और इफको आफीसर्स एसोसिएशन के बीच डॉ उदय शंकर अवस्थी ने टॉस उछाल कर किया। मैच को यादगार बनाने के लिए प्रतीकात्मक बल्ले और गेद पर उदय शंकर अवस्थी ने हस्ताक्षर किये।
दोनों टीमों के प्रदर्शन के बीच इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी, एस सी गुप्ता मैच के समन्वयक आर के शर्मा के अलावा इफको इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जितेन्द्र कुमार, अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिशिर यादव और महामंत्री अनिल कुमार दुबे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने रात्रि कालीन मैच का आनन्द लिया।
संयंत्र भ्रमण में परखी उर्वरक की गुणवत्ता
स्टेडियम के शुभारंभ से पूर्व डॉ उदय शंकर अवस्थी प्रबंध निदेशक इफको ने आंवला संयंत्र का निरीक्षण किया। अवस्थी सुरक्षा और संरक्षण को संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। यूरिया 1, अमोनिया 1 नियंत्रण कक्ष, फिर यूरिया 2, अमोनिया 2 के नियंत्रण कक्ष में उर्वरक की गुणवत्ता परखी।
यह भी पढ़ें- बरेली: क्रिसमस के लिए बाजार हुए गुलजार, गिरजाघरों में भी साज- सज्जा की हो गई शुरुआत
