बरेली: प्रबंध निदेशक के आश्वासन पर एक माह के लिए स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को लखनऊ में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के साथ 18 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की। प्रबंध निदेशक ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद यूनियन ने अपना धरना प्रदर्शन एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है।

यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन को प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि 10 प्रतिशत डीए अंतिम चरण में है। इसे जल्द ही लागू करा दिया जाएगा। यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री रवींद्र पांडे ने बताया कि परिवहन निगम में नॉन आईटीआई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की क्षेत्र स्तर पर कमेटी बनाकर सीधे निगम से संबंध किया जाएगा।

वहीं निगम में रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। प्रबंध निदेशक ने कहा शासन स्तर की मांग के निस्तारण के लिए संगठन से शीघ्र वार्ता आयोजित कराई जाएगी। प्रबंध निदेशक के अनुरोध पर 21 दिसंबर को प्रस्तावित धरना एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ऑपरेशन त्रिनेत्र- गांवों में कैमरे लगाने के लिए बजट मिला, अब फर्म की तलाश

संबंधित समाचार