सीतापुर में NH पर ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल - हालत गंभीर
सीतापुर,अमृत विचार। रामकोट थाना इलाके में घने कोहरे के चलते आज सुबह ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद वाहनों की लंबी जाम लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को अस्पताल भिजवा कर यातायात को सुचार रूप से शुरू कराया।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 पर बडोरा पुल पर लखनऊ से आ रही एक डीसीएम और महोली से सीतापुर जा रही एक ट्रक की घने कोहरे के चलते गुरुवार की सुबह आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम चालक हादसे के बाद वहां छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 सहित रामकोट थाने की पुलिस फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टर ने घायलों में एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद लगे लंबे जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को किनारे करवा कर पुल के दोनों तरफ लग रहे जाम को खुलवाया और यातायात पुनः शुरू कराया। हादसे में घायल हुए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें -विपक्ष के 150 सांसदों का निलंबन संसदीय इतिहास की सबसे दुखद घटना: मायावती
