कानपुर में जीएसटी विभाग की कार्रवाई, शिखर पान मसाले की फैक्ट्री में मारा छापा, हड़कंप
कानपुर। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला फैक्ट्री में जीएसटी विभाग ने गुरुवार को बड़ा छापा मारा। इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मोके पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल के साथ जीएसटी विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रहा।
वहीं सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि इस कार्रवाई के दौरान लखनऊ से भी अधिकारी आ और इस कार्रवाई में मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो मसाला कारोबारी को पहले से ही इस कार्रवाई की भनक लग गई थी इसलिये सुबह से ही फैक्ट्ररी में काम बंद था।
यह भी पढ़ें: उन्नाव में सवारी से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो दर्जन घायल
