सितारगंज में विद्युत विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 26 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
सितारगंज, अमृत विचार। क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दो गांवों में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते हुए 26 विद्युत उपभोक्ता धरे गए। जिनके खिलाफ कोतवाली में कानूनी कार्रवाई को तहरीर दी गई। इसके अलावा जुर्माने की भी कार्रवाई होगी।
बृहस्पतिवार को देहरादून विद्युत विजिलेंस के इंस्पेक्टर बचन सिंह राणा एवं चार सहायक अभियंताओं ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के दो एसडीओ, एक जेई व अन्य विद्युत कर्मियों के साथ बघौरी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी कीम इस दौरान गांव में 20 उपभोक्ता बिजली के मीटरों की तार काटकर सीधे लाइन से बिजली चोरी करते पकड़े गए। यहां टीम ने इन सभी उपभोक्ताओं के घरों से बिजली चोरी में प्रयुक्त केबल जब्त कर ली।
इसके बाद टीम बिज्टी गांव पहुंची। यहां टीम ने चेकिंग की तो छह उपभोक्ताओं के घरों पर कटिया डालकर बिजली जलती पाई। टीम ने इन उपभोक्ताओं के घरों से भी बिजली चोरी में प्रयुक्त केबल बरामद कर जब्त कर ली। टीम की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ आरपी पाठक ने बताया कि पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में देहरादून विजिलेंस से आए हनुमान सिंह रावत धनंजय कुमार विकास कुमार रोबिन सिंह ऊर्जा निगम के एसडीओ ऋषभ कुमार अवर अभियंता महेंद्र सिंह लाइनमैन महेंद्र तिवारी आदि थे।
