कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक घायल
बहन के यहां नामाकरण संस्कार में जा रहे थे चचेरे, तहेरे भाई
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाई की मौत हो गई। जबकि तहेरा भाई घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
सदर कोतवाली के गांव नगला सहजन निवासी अजय प्रताप पुत्र राकेश अपने तहेरे भाई सत्यपाल पुत्र हरि सिंह के साथ तहेरी बहन लक्ष्मी के यहां नामांकरण संस्कार में नगला नंदे जा रहे थे। जब बाइक सवार नगला नंदे के समीप थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों भाई घायल हो गए।
सूचना पर पहंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद अजय प्रताप को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि अभी मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: हत्या के प्रयास मामले में सुनाई सजा, पांच दोषियों को 10-10 साल का कारावास
